जिस प्रकार स्पेन नाम के नासूर ने नेपोलियन बोनापार्ट को बर्बाद कर दिया और दक्षिण भारत ने औरंगजेब को बर्बाद कर दिया ठीक उसी प्रकार कश्मीर नाम के फोड़े ने पकिस्तान को बर्बाद कर दिया है , पकिस्तान ने सबसे पहले पूर्वी पकिस्तान जो आज का बंगलादेश है को खोया और अब बलूचिस्तान की बारी है, और एक दिन पकिस्तान पूरी दुनिया के लिए इतिहास बन जाएगा ।