Thursday, January 1, 2026

आगरा के अछनेरा को राजा अछल तोमर ने बसाया था।

Archaeological Survey of India, Report of A Tour in Eastern Rajputana, Year 1871-72-73 A.D.



आगरा के अछनेरा को राजा अछल तोमर ने बसाया था। आगरा की किरावली तहसील में एक शहर है अछनेरा, अछनेरा एक ब्लॉक है। अछनेरा एक ऐतिहासिक नगर है जिसका उल्लेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी A.C.L. Carlleyele ने वर्ष 1871-72-73 ई० की अपनी रिपोर्ट Archaeological Survey of India, Report of A Tour in Eastern Rajputana में किया है। A.C.L. Carlleyle ने अपनी रिपोर्ट में अछनेरा का उल्लेख करते हुए लिखा है कि दिल्ली के राजा अनंगपाल तोमर के बेटे अछल राजा ने वर्ष 1051 ई० में अछनेरा को बसाया था। नेरे का अर्थ आश्रय होता है जिसका अपभ्रंश नेरा है। राजा अछल तोमर के नाम पर इसका नाम अछनेरा पड़ा। A.C.L. Carlleyle ने लिखा ही कि अछनेरा किला पत्थर से बना एक मध्यकालीन संरचना है जिसको Dismantled कर दिया गया है। यह किला ठाकुरों/राजपूतों का निवास स्थान था।